Ticker

6/recent/ticker-posts

अग्रवाल समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का सलका में किया गया भव्य स्वागतI

सूरजपुर/सलका:- अग्रवाल महासम्मेलन द्वारा आयोजित  मां लक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा जो कि  अग्रोहा से चलकर सम्पूर्ण भारत में भ्रमण  करते हुए सलका अघिना पहुचा। सलका अघिना पहुचने पर समस्त अग्रवाल परिवार,सर्व समाज एवं ग्राम वासियों के द्वारा  कसकेला गोबरी नदी तट से मोटर साइकल रैली निकालकर तथा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि अग्रवाल सम्मेलन नई दिल्ली की ओर से महाराजा अग्रसेन की जन्म भूमि अग्रोहा धाम हिसार हरियाणा के अग्रवाल शक्तिपीठ से गत वर्ष अखंड ज्योति लेकर रवाना हुई है, हरियाणा में हिसार जिले के अग्रोहा में अग्रवाल समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी के विशाल मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है ,इसके चलते समाज के लोगों द्वारा मंदिर निर्माण में सहयोग व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए इस रथ यात्रा का आयोजन किया गया है।
हरियाणा राज्य के अग्रोहा धाम में 100 करोड़ की लागत से आद्य महालक्ष्मी के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए अग्रवाल समाज समिति सर्व समाज के जन जागरण के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई है। अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य अग्रोहा धाम में बन रहे कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी मंदिर की भव्यता समेत विशालता, आध्यात्मिकता एवं आवश्यकताओं के बारे में जन-जन को अवगत करा मंदिर निर्माण के साथ भावनात्मक रूप से जोड़ना है। हमारा प्रयास इस माध्यम से एक करोड़ परिवारों को जोड़ना और उनके एक ईंट बराबर एक हुंडी का सहयोग मंदिर निर्माण के लिए प्राप्त करना है।


जिसमें मुख्य रुप से अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  हनुमान प्रसाद  प्रदेश अध्यक्ष  संतोष अग्रवाल  तथा छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृहमंत्री  रामसेवक पैकरा   एवम अग्रवाल सम्मेलन के संभाग एवं जिला के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल थे।