Ticker

6/recent/ticker-posts

EPIC नम्बर को आधार से जोड़ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशI



सूरजपुर:    भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार  EPIC  नम्बर को आधार से जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम संचालित किया गया है। जिसमें मतदाआंे के EPIC  नम्बर को आधार से जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित सर्विस पोर्टल के माध्यम से फॉर्म 6बी भरकर आधार लिंक की कार्यवाही की जा सकती है, मतदाता अपने मोबाइल पर  google play store@IOS  से  वोटर हेल्प लाइन ऐप डाउनलोड कर मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वयं फॉर्म 6बी भरकर आधार लिंक की कार्यवाही करंे, अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेवल ऑफिसर ब्लो के माध्यम से भी फॉर्म 6 ख भरकर आधार लिंक किया जा सकता हैै, अपने संबंधित तहसील के निर्वाचन शाखा के माध्यम से फॉर्म 6 ख भरकर आधार लिंक किया जा सकता है। अतः सबको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने कार्यालय तथा आपके अधीनस्थ मैदानी स्तर पर कार्यरत् अधिकारी, कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के EPIC  नम्बर को आधार से लिंक शत्-प्रतिशत कार्य कराते हुए इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।