सूरजपुर/जरही/भटगांव :सूरजपुर जिले के भटगांव क्षेत्र के भटगांव एवं जरही नगर में यदि कोई वारदात हो जाए तो सबसे पहले पुलिस का ध्यान सीसीटीवी की ओर जाता है। नगर में दो साल पहले सुरक्षा की दृष्टि से 4 स्थानों पर 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इसे एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के द्वारा लगवाया गया था ,अपने लगवाए हुए सीसीटीवी कैमरों का ध्यान नहीं रखा, जिसके चलते नगर में निगरानी रखने वाली तीसरी आंख को अब मोतियाबिंद हो चुका है। लंबे समय से अपनी सर्जरी की बांट जोह रहे सभी 15 सीसीटीवी कैमरों में से 12 सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत कराने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों के द्वारा पहले भी पत्राचार के द्वारा कैमरा की संबंधित एजेंसि नगर पंचायत और एसईसीएल भटगांव क्षेत्र को सूचीत किया जा चुका है लेकिन उनकी लेटलतीफी के चलते चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत नही हो पाई है।
इस मामले पर पुलिस के अधिकारियों से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि कैमरा एस ई सी एल द्वारा लगाया गया था जिसकी मेंटेनेंस एसईसीएल और नगर पंचायत को करानी थी लेकिन करीबन डेढ़ महीने पहले एक अज्ञात वाहन द्वारा अनियंत्रित होकर खंभे में टक्कर मार दी गई थी जिस कारण जरही चौक के कैमरे की वायर खराब हो गई जिस वजह से कैमरा नहीं चल पा रहा था और बाकी जगह में लगे सीसीटीवी कैमरों की खराब होने की जानकारी हमारे द्वारा कैमरे से संबंधित एजेंसियों को पत्राचार द्वारा सूचना दे दी गई और हमारे द्वारा मौखिक रूप से भी सूचना नगर पंचायत और एसएससीएल भटगांव क्षेत्र को दे दी गई है।
यह सीसीटीवी कैमरे शोपीस बनकर खंभों पर टंगे रह गए हैं :-----
घटनाओं और वारदातों पर रोक लगाने के साथ अपराधियों की पहचान करने के लिए भटगांव एवं जरही नगर क्षेत्र में एसईसीएल के द्वारा 15 सीसीटीवी कैमरों को 4 स्थानों को चिन्हित कर लगाया था। इस दौरान लगभग 5लाख रुपए की लागत खर्च हुई थी। 15 कैमरों में से 4 कैमरे जरही चौराहा, 4 कैमरे त्रिपाठी चौक चौराहे पर, 3 कैमरा एसईसीएल हॉस्पिटल चौक और 4 कैमरे स्टेडियम चौक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे ,लेकिन 4 स्थानों में लगे कैमरों में एक ही स्थान के 3 कैमरे ही बस चालू स्थिति में पाए गए है बाकी बचे 12 कैमरे 3 स्थानों के खंभो की शोभा बढ़ा रहे है ।
सीसीटीवी कैमरों से नगर में होने वाली वारदातों पर नजर रखी जा सके। प्रशासन को इसका फायदा भी हुआ। लेकिन जानकारी के अनुसार सीसीटीवी कैमरों ने कुछ साल तक तो ठीक ढंग से काम किया लेकिन अनदेखी के चलते। सीसीटीवी संचालन के अभाव में वारदातों की संख्या तो बढ़ी ही है वहीं पुलिस को वारदातों का खुलासा करने में मदद नहीं मिल पा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कैमरों का संचालन शुरू होने पर वारदातों पर अंकुश लगेगा।
सीसीटीवी कैमरे खराब होने से लोगों में बड़ रही वारदात की आशंका
नगर में होने वाली वारदातों को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए सबसे बड़े सहयोगी साबित होते रहे हैं। इसकी वजह से कई बड़ी घटनाओं का खुलासा पुलिस ने किया है। इसके अलावा चौक चौराहों पर लगे इन सीसीटीवी कैमरों की वजह से लोग गलत काम करने से भी डरते थे। लेकिन लंबे समय से खराब सीसीटीवी कैमरों की वजह से लोगों न सिर्फ नगर में बड़ी वारदात की आशंका रहती है बल्कि पुलिस के लिए भी किसी केस को सुलझाने में वक्त लग रहा है।
वर्जन...
जरही चौक में लगे खंभे में अज्ञात वाहन की ठोकर द्वारा कैमरा खराब हो चुका था, इसकी सूचना हमने संबंधित एजेंसियों नगर पंचायत और एस ई सी एल भटगांव को पत्राचार्य द्वारा दिया है और बार बार हमारे द्वारा मौखिक रूप से उन्हें इसकी सूचना दी है , एसईसीएल से बात चीत भी की है और उनके द्वारा कहा गया है कि नगर में जो भी सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए हैं हम उनका जल्द से जल्द मेंटेनेंस शुरू कराएंगे और कुछ कुछ जगह अभी भी है जहाँ कैमरा लगाने की जरूरत है वहा भी कैमरा एसईसीएल द्वारा लगाया जाएगा ,जिससे वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।
शरद चंद्रा
थाना प्रभारी, भटगांव थाना
एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के एरीया पर्सनल मैनेजर बीसी शेट्टी से बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है इसकी जानकारी आपको ई एंड टी फोरमैन इंचार्ज ही आपको दे पाएंगे। बात करने के बाद ई एंड टी फोरमैन इंचार्ज को कॉल लगाने पर उनका कॉल स्विच ऑफ़ आया ।
मैं अभी बाहर आया हु मैं बाद में बात करता हु ।
विशिष्ट ओझा
सीएमओ नगर पंचायत जरही
हमसे जुड़ें