सड़क पर 2 फीट तक के गहरे गड्ढे
सूरजपुर/जरही/भटगांव:-नगर पंचायत जरही के मुख्य बाजार से होकर गुजरने वाली अम्बिकापुर- बनारस मार्ग फिर से एक बार जर्जर एवं गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।
वैसे तो यह मार्ग बरसात के बाद खराब हो ही जाता है लेकिन इस बार सड़क पर बने गड्ढों ने बड़ा आकार ले लिया है जिससे छोटे-मोटे हादसे तो हो ही रहे हैं साथ ही कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं इन गड्ढों में बारिश होने पर पानी जमा हो जाता है वही बरसात ना होने पर छोटी सी गाड़ी भी पार होने पर पूरे मार्केट में धूल का गुबार उड़ने लगता है जिससे आवागमन करने वाले लोग परेशान तो है ही साथ ही जरही मार्केट के व्यापारी भी धूल से त्रस्त है। उत्तर प्रदेश राज्य से छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली अंबिकापुर- बनारस राज्य मार्ग सड़क पर 24 घंटे छोटे-बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है वाड्रफनगर तक अंबिकापुर बनारस मार्ग का हाल ऐसा ही गड्ढों भरा है ऐसे में दो पहिया वाहन चलाना भी इस सड़क पर मुश्किल हो गया है वहीं गड्ढों से छोटे चार पहिया वाहनों को भी नुकसान हो रहा है।जरही बाज़ार में धूल फांक रहे व्यापारियों ने बताया कि सड़क के खराब होने से दुकानदारी चौपट हो जाती है एवं सामान पर धूल जमने से सामान अलग बर्बाद हो रहा है जब तक इस सड़क का पुनर्निर्माण नहीं होगा तब तक हमें ऐसे ही नुकसान उठाना पड़ेगा।
मई में हुआ था गड्ढों का भराव
मई महीने में सीएम भूपेश बघेल द्वारा सभी जिलों में भेंट मुलाकात का कार्यक्रम चल रहा था क्योंकि सीएम साहब को सड़क मार्ग से लटोरी से भटगांव आना था उसी दौरान अंबिकापुर बनारस मार्ग के गड्ढों पर डामरीकरण की पैचिंग की गई थी लेकिन घटिया कार्य होने पर महज 90 दिनों में ही पैचिंग उधड़ गई और सड़क पर फिर से बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं। छत्तीसगढ़ को उत्तर प्रदेश राज्य से जोड़ने वाले इस सड़क पर अक्सर वीआईपी मूवमेंट होती रहती है लेकिन गुजरने वाले नेताओं मंत्रियों की सड़क की खस्ता हाल पर नजर क्यों नहीं पड़ती यह भी समझ से परे है।
हमसे जुड़ें