- जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) संचालित करता है खदानें
- जमीन के नीचे होती है कोयला खुदाई, ऊपर बसे हैं गांव, प्रभावित है बड़ी आबादी
सूरजपुर/भटगांव:-सूरजपुर जिले के भटगांव क्षेत्र के नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्रमांक -8 इटाभट्ठा मे जमीन का एक हिस्सा धसक गया। जहां हादसा हुआ वहां विशालकाय गड्ढा बन गया। घटना के वक्त जमीन के ऊपरी हिस्से में कोई नहीं था इसलिए किसी को चोट नहीं आई। जहां जमीन धसकी उसके पास नगर पंचायत भटगांव बस स्टैंड ,वार्ड क्रमांक -8 का आंगन बडी और दर्जनों मकान हैं। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) की भूमिगत कोयला खदान का ऊपरी हिस्सा धंसने की खबर एसईसीएल प्रशासन को दी गई।
जमीन के नीचे से कोयला निकाला जा चुका है और भूमिगत खदान के ऊपर लोग रहते हैं। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र स्थित भटगांव कोलियरी के माइन मैनेजर व सेफ्टी ऑफिसर भी मौके पर पहुंचे। इन अधिकारियों को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा। काफी बहस भी हुई। बीते दिनों भी यहां से 100 मीटर की दूरी ऐसे ही जमीन धसकने की घटना हुई थी।
हमसे जुड़ें