Ticker

6/recent/ticker-posts

शोपीस बनकर रह गई नगर पंचायत जरही में लगी स्ट्रीट लाइटेंI



जरही/भटगांव-- सुरजपुर जिले के अम्बिकापुर/बनारस मार्ग पर स्थित नगर पंचायत जरही में लगी स्ट्रीट लाइटें शोपीस बनकर रह गई हैं, यह लाइटें कही बंद तो कही चालू तो आपको अक्सर चौक चौराहे पर ये लाइटे बंद पड़ी मिलेंगे जबकि इन चौक चौराहे पर ही रोड लाइट की अत्यंत आवश्यकता पड़ती है कि कोई दुर्घटना ना हो मगर इन को ठीक कराने की जहमत कोई नही उठा रहा है।

नगर पंचायत जरही में लगी स्ट्रीट लाइटें अक्सर खराब मिलेगी जिसके चलते यहां राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि सड़क के बीचों बीच मवेशी बैठ जाते हैं और अंधेरा होने के कारण यह राहगीरों को दिखाई नहीं देते हैं। यह मवेशी हादसों को न्योता दे रहे हैं। खास बात यह है कि स्ट्रीट लाइट के विद्युत पोल मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं।

बता दें कि नगर पंचायत जरही में कुछ महीना पूर्व रोड लाईट लगवाया गया था नगर पंचायत जरही के क्षेत्र को उजाला में रखने के लिए कि यहां निवासरत लोगों को आवागमन में कोई समस्या न हो मगर इसका लाभ न तो क्षेत्र की जनता को मिल पा रहा है और न ही राहगीरों को। मजे की बात यह है कि स्ट्रीट लाइट लगाने के कुछ महीनों बाद ही यह खराब भी होने लगी। लेकिन खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने वाला कोई नहीं है।

कई बार तो विभागीय कर्मचारी पहले लाइट को दुरुस्त करने के लिए आए। लेकिन काम चलाऊ व्यवस्था करके निकल गए। कई बार नगर पंचायत के स्थानीय निवासियों द्वारा जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों अधिकारियों को अवगत भी कराया गया, लेकिन विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर इसका कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। आलम यह है कि ग्राम पंचायत बरौधी के बॉर्डर पर लगा सुरक्षा द्वार पर, डीएवी स्कूल- शक्तिनगर चौक, खान बचाव केंद्र चौक, महाप्रबंधक चौक, नगर पंचायत जरही का मेन चौक जैसे अनेकों चौक है जहां आपको अक्सर रोड लाईट आपको बंद या तो खराब मिलेगा जहा सिर्फ अंधेरा पसरा मिलेगा