सूरजपुर/जरही:- सूरजपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र जरही में फिर से बस चालू होंचुकी है ,कोरोना काल के दौरान कुछ बसे बंद हुई थी ,जिसमे एक बहोत ही महत्व पूर्ण बस जरही से बिलासपुर के लिए थी, उसे जनता बस सर्विस द्वारा पुनः चालू किया जा रहा है।
यह बस जरही क्षेत्र वासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बस है जिससे बहुत सारे लोग अपनी जरूरत के हिसाब से इमरजेंसी में बिलासपुर जाना या सुबह की ट्रेन विश्रामपुर से पकड़ने के लिए या फिर किसी भी और कारणों से सुबह जाने के लिए यह बस बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती थी, जिसके कारण बहुत से लोगों का काम ठप हो चुका था। वह बस पुनः चालू होकर जरही से सुबह 4:00 बजे चालू होकर सूरजपुर 5:30 बजे पहुंचाएगी और उसी रास्ते प्रेम नगर होते हुए 7 बजे कटघोरा से बिलासपुर 11 बजे की ओर ले कर जाएगी और उसी दिन उस बस की वापसी 3:30में निकल जायेगी।
इस बस का उपयोग सुबह ट्रेन से जाने वाले सवारी अपनी ट्रेन को पाने के लिए इस बस से विश्रामपुर जाया करते हैं यह बस सुबह 5:00 बजे विश्रामपुर भी पहुंचा करते थे । जिस से लोगों को अपनी 6:00 बजे की अम्बिकापुर जबलपुर ट्रेन को पकड़ने में कोई भी कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता था और इस बस के बंद होने के कारण लोग बहुत ही असहाय महसूस करने लगे थे लेकिन अब उस बस का पुनः चालू हो जाने के कारण अब लोगों को रोजमर्रा की सामान जो बीलासपुर या इस रूट में किसी भी ओर से लाने की जरूरत होती है वह ला सकेंगे।
हमसे जुड़ें