मामले को गंभीरता से ना लेने पर भू स्वामियों के द्वारा ज्ञापन सौंपने के 5 वे दिवस एसईसीएल महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव कर कोल परिवहन को रोकते हुए करेंग उग्र आंदोलन*
सूरजपुर/जरही:-- भूमि अधिग्रहित करने के बदले एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुली खदान के अंतर्गत प्रभावित किसान नगर पंचायत जरही, ग्राम पंचायत सेंधोपारा, दूरती के प्रभावित भूस्वामी के द्वारा नौकरी की मांग को लेकर एसईसीएल महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन 5 दिवस के अंदर उचित कार्रवाई न होने पर भू स्वामियों के द्वारा की जायेगी महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करते हुए कोल परिवहन को रोक कर उग्र आंदोलन।
एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के अंतर्गत प्रभावित किसानों ने बताया कि अधिग्रहित भूमि का मुआवजा निर्धारण कर मुआवजा सूची तैयार करने के पश्चात भूमि स्वामियों के द्वारा मुआवजा राशि का 80% से अधिक मुआवजा राशि प्राप्त कर लिया गया है और एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा राजस्व अभिलेख में भूमि स्वामियों का नाम विलोपित कर एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के नाम पर नामांतरण हो चुका है जिसके कारण विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से पूर्णता भूमि स्वामी वंचित हो चुके हैं जिसके कारण प्रभावित भू स्वामियों के द्वारा भारत सरकार की पुनर्वास नीति के अनुसार डीआरसीसी मीटिंग आयोजित करने एवं भूमि की एवज में नौकरी की प्रक्रिया प्रारंभ करने का आग्रह महाप्रबंधक एसईसीएल भटगांव क्षेत्र से भू स्वामियों के द्वारा पूर्व में कई बार किया गया था किंतु एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा उक्त संबंध में प्रभावित भू स्वामियों को आए दिन टालमटोल करते हुए समय व्यतीत किया जा रहा है जिससे एसईसीएल के रवैया से प्रभावित स्वामियों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है।
सौपे गए ज्ञापन में भू स्वामियों के द्वारा मांग किया गया है कि भारत सरकार की पुनर्वास नीति के अनुसार 5 दिवस के अंदर डीआरसीसी मीटिंग संपन्न कराते हुए नौकरी की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की जाती है तब ऐसी स्थिति में 5 वे दिन भूस्वामियों के द्वारा मजबूर होकर एसईसीएल भटगांव के विरुद्ध समय 12:00 बजे से महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव व सड़क में कोयला परिवहन को रोकने के साथ प्रभावित भू स्वामियों के द्वारा उग्र आंदोलन करने के लिए मैदान पर उतरेंगे जिससे किसी प्रकार की क्षति होती है तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी एसएसीएल प्रबंधन भटगांव की होगी।
हमसे जुड़ें