Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूलों में हुए आयोजन स्कूली छात्र-छात्राओं को बताए जीवन में यातायात नियमों का महत्वI

छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया प्रोत्साहित।
सूरजपुर/जरही:--सूरजपुर जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 11  से 17  जनवरी तक सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन विद्यालयो ,चौक और चौराहों में  किया जारहा है, इसी कड़ी में आज दिनांक 14/01/2023 सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन शनिवार को भटगांव पुलिस  के द्वारा जरही स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरही में पढ़ने वाले छात्र - छात्राओं को  टै्रफिक नियमों की पालना, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और दुर्घटना के समय नागरिकों की भूमिका आदि विषयों के बारे में बताया गया। 
एक बाइक दो सवार, हेलमेट है उनकी पहचान..., वाहन धीरे चलाएं, अपना और अपनों का जीवन बचाएं..., धीरे चलें, सुरक्षित चलें... आदि स्लोगनों के साथ थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा ने छोटे-छोटे बच्चों  को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। मौका था शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय उच्चय माध्यमिक स्कूल जरही में कार्यक्रम  का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को  लाइसेंस बनने से पहले गाड़ी नही चलाने  या आपके अभिभावकों के द्वारा गाड़ी चलाई जाती है तो  चलाने के दौरान हेलमेट पहनने और ट्रैफिक लाइटों का पालन करने की सीख दी।

उन्होंने यह भी बताया कि "  बच्चों आपका भविष्य आपके हाथ, हेलमेट सदा रखे साथ "आदि स्लोगनों से बच्चो को जागरूक किया गया।  

यातायात नियमों का पालन जरूरी
शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जरही में को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम में पुलिस विभाग के भटगांव थाना एस आई  सी. पी. तिवारी ने कहा कि हम लोगों के घरों के नाबालिग बच्चे धड़ल्ले से अपनी बाइक, स्कूटी एवं अन्य वाहन लेकर सड़कों पर निकल जाते हैं। इसके रोकथाम की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी। दुर्घटनाओं से बचाने के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी है।





सड़क  सुरक्षा सप्ताह में सुरक्षा की बातों पर प्रकाश डाला गया:--
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान गलत ओवर टेकिंग, वाहनों द्वारा बिना वजह होर्न बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने, नशे में वाहन चलाने, हैलमेट का प्रयोग नहीं करने, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग आदि विषयाें पर फोकस करते हुए गतिविधियों के आयोजन पर बिन्दुवार चर्चा की गई।

इस दौरान भटगांव थाना प्रभारी शरद चंद्रा , एस. आई. सी .पी. तिवारी ,पत्रकार शशि रंजन सिंह, उदित ठाकुर ,संतोष  गुप्ता ,दीपेंद्र सिंह, प्राचार्य  केरकेटा ने भी यातायात से जुड़े जानकारियों को छात्र- छात्राओं को अवगत कराया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।