शशी रंजन सिंह
सूरजपुर/जरही:----सूरजपुर जिले के जरही नगर पंचायत क्षेत्र के जरही चौक में भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु सिंह के नेतृत्व में बुधवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। भाजयुमो जरही मंडल के महामंत्री प्रवीण सिंह से पुतला दहन के संदर्भ में बात करने पर उन्होंने बताया कि यह पुतला दहन कार्यक्रम कल हुए प्राणघातक हमले की घटना के विरोध में किया गया है, यह घटना कल किसान आक्रोश आंदोलन से वापस जाने समय भाजपा मंडल अध्यक्ष भैयाथान को कुछ रेत माफियाओं द्वारा जान से मारने की कोशिश की गई थी, जिसमें उन्हे राड (सरिया) से पैर में मार मार कर पैर को बुरी तरह तोड़ दिया गया और उन्हें लात घुसा से भी मारा गया जब वह बेहोश हो गए और कुछ लोग पीछे से आए ,तो उन्होंने उसे अधमरे स्थिति में होने पर रेत माफियाओं ने उन्हें मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गए थे ,जब ऐसी घटनाएं दिनदहाड़े हो रही है तो फिर आम इंसान इस भूपेश बघेल के शासन में कैसे स्वतंत्र रूप से जी पाएगा और यही हाल रहा तो यह सूरजपुर जिला पूरे प्रदेश में नंबर वन अपराधिक श्रेणी का जिला बनेगा।छत्तीसगढ़ में लगातार इस तरह की घटनाएं घट रही हैं पर प्रदेश की सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं । छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है ,लेकिन छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री का कोई पता नहीं है जिससे साफ जाहिर होता है कि इन समस्त घटनाक्रम में कांग्रेस की भूपेश सरकार की मौन सहमति है।
इस दौरान पुतला दहन कार्यक्रम में अशोक गुप्ता ,शरद चंद्र द्विवेदी, दशरथ सिंह, कृपा प्रजापति,मंडल अध्यक्ष संतोष यादव ,मंडल महामंत्री प्रवीण सिंह ,जिला कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु सिंह, राकेश सिंह,विश्वजीत सोनी ,शशि रंजन सिंह,कन्हैया यादव, अनुराग द्विवेदी, राजू शर्मा,सरवन पाटले, विवेक सिंह, सूरज सिंह ओपी सिंह सचिन गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, जानू सराठे ,बंटी गिरी , प्रेम आदर्श पांडे, वीरेंद्र जायसवाल,गौरव सिंह एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।
हमसे जुड़ें