Ticker

6/recent/ticker-posts

कैलाशपुर जंगल में दहाड़ लगाने के बाद बच्छराज कुंवर जंगल की ओर निकला बाघ, गांवों में अलर्टI


शशी रंजन सिंह

सूरजपुर:--सूरजपुर -बलरामपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों के वाड्रफनगर से लगे कैलाशपुर जंगल में मंगलवार को बाघ देखा गया था। जंगल से बाघ की दिनभर आ रही दहाड़ से इलाका थर्रा उठा था। बाघ के जंगल में मौजूदगी को लेकर वन विभाग व पुलिस अमले ने ग्रामीणों को सतर्क किया था। दूसरे दिन बुधवार को बाघ कैलाशपुर से निकलकर पनसरा जंगल होते हुए बच्छराज कुंवर जंगल की ओर चला गया है। वन विभाग व पुलिस द्वारा गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है कि कोई जंगल की ओर न जाए। टीम द्वारा बाघ पर निगरानी रखी जा रही है।
गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर वाड्रफनगर से लगे कैलाशपुर जंगल में एक बाघ विचरण करते देखा गया था। बाघ स्टेट हाइवे के किनारे खेत में जंगलीसुअर का शिकार कर उसे खा रहा था।
इस दौरान मुख्य मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया था। इस घटना के कुछ देर में ही बाघ ने   लगाना शुरु कर दिया। यह देख कैलाशपुर जंगल से लगे गांवों के लोग दहशत में आ गए थे।सूचना पर वन विभाग व पुलिस की टीम जंगल क्षेत्र से लगे अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर पहुंची। उन्होंने राहगीरों को सुरक्षित तरीके से वहां से निकाला था। वहीं ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी थी।