Ticker

6/recent/ticker-posts

भटगांव पुलिस ने सौहार्द्र और भाईचारे के साथ होली पर्व मनाने ली शांति समिति की बैठकI



शशी रंजन सिंह

सूरजपुर:--- एसडीओपी प्रतापपुर क्षेत्र अमोलक सिंह,भटगांव थाना प्रभारी शरद चंद्रा एवं तहसीलदार अमित कुमार के द्वारा भटगांव थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें नगर के जनप्रतिनिधि, प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं व्यापारी वर्ग शामिल हुए। होली एवं शबे-बारात त्यौहार के मद्देनजर बैठक का आयोजन पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया। एसडीओपी अमोलक सिंह के द्वारा बताया गया की होली पर्व पर क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तैयार की गई है।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र के निवासियों से शांति एवं सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील पुलिस प्रशासन द्वारा की गई। होली पर इस बार भी हर चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे एवं पेट्रोलिंग टीमभी क्षेत्र में रहेगी।पुलिस प्रशासन द्वारा पान ठेला के संचालकों एवं व्यापारियों से अपील की गई है कि दुकानदार दुकान के सामने भीड़ इकट्ठा नहीं होने दें ,वहीं इस बार होली पर्व पर मुखौटा को क्षेत्र में प्रतिबंधित किया गया है , व्यापारियों द्वारा बेचे जाने वाले मुखौटों को बेचने से मना किया जाएगा नहीं मानने पर मुखोटे जप्त भी किए जाएंगे। 10वीं व 12वीं की बोर्ड एग्जाम के तहत डीजे एवं लाउडस्पीकर पर 31 मार्च तक प्रतिबंध है जिसका कड़ाई से पालन किया जाएगा कहीं भी डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।भटगांव थाना प्रभारी शरदचंद्रा द्वारा अपील की गई कि होली पर्व पर किसी भी बेजुबान जानवर पर रंग या कोई केमिकल युक्त गुलाल नहीं डालें बेजुबानों पर केमिकल एवं रंगो का बुरा असर हो सकता है।इस बार पुलिस प्रशासन के द्वारा हुल्लड़ बाजों, नशे की हालत पर बाइक चलाने वालों एवं तीन सवारी चलने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है।बैठक में नगर  पंचायत अध्यक्ष जरही बीजू दासन, अफरोज खान,शशी रंजन सिंह,रमेश गुप्ता, ताराचंद गुप्ता,जनप्रतिनिधि जरही-भटगांव के साथ व्यापारी वर्ग उपस्थित रहे।