शशी रंजन सिंह
सूरजपुर:-छत्तीसगढ़ का बजट सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री भूपेश बघेल ने पेश कर दिया है. चुनावी वर्ष के इस बजट में सरकार ने अधिकांश वर्ग को ख़ुश करने के साथ बेसिक इंफ़्रास्ट्रक्चर पर भी बहुत हद तक ध्यान दिया है. बजट के बाद सत्ताधारी दल के नेता जहां बजट को जन हितैषी बता चुके हैं, तो वहीं विपक्षी दल के नेता बजट को चुनावी लॉलीपॉप बता रहे हैं। प्रदेश के तमाम भाजपा नेता सोशल मीडिया पर इस बजट पर टिप्पणी करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के भाजपा नेता एवंं जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा से इस संबंंध में उन्होंने ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार का बजट छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने के साथ वादाखिलाफी बजट पेश किया है।युवा नेता व जिला पंचायत सदस्य पैकरा ने कहा की शासन सत्ता में आने से पहले इन्होंने बहुत सारे वादे किए थे लेकिन एक भी वादा पुरा नहीं किया आम जनता , अधिकारी ,कर्मचारी को काग्रेस सरकार ने ठगने का काम किया है इनका बजट नाम मात्र का बजट प्रतीत हो रही है ।
हमसे जुड़ें