शशी रंजन सिंह
सूरजपुर---- जिले में पुलिस प्रशासन का तनिक भी भय नहीं दिखरहा जहा क्षेत्र में पसर रहा है गुंडों का स्वामित्व दिनदहाड़े कर रहे हैं ,ये गुंडे किसी पर भी जानलेवा हमला कर रहे है। आज वह सरकार कहा जो सत्ता में आने से पहले भयमुक्त सरकार देने का वादा कर रही थी । जिले के भटगांव विधानसभा जो कि एक शांतिप्रिय विधानसभा के रूप में देखा जाता था वहीं अब दिनदहाड़े किसी की जान लेने की बात आम होता दिखाई दे रही है ,जहा भटगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाला भैयाथाना मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन सिंह को बोलेरो से टक्कर मार कर घायल करते हुए रॉड से मार कर दोनों पैर को कई जगह से तोड़ दिया गया, वही शरीर में कई जगह गंभीर चोटे भी आई है ,जिसके बाद दहशत होने के साथ-साथ लोगों में आक्रोश भी उमड़ रहा है।
पिछले दिनों भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा में विधानसभा स्तरीय किसान जनाक्रोश रैली व आमसभा का आयोजन भटगांव एसईसीएल स्टेडियम में किया गया था ,जिसमें आम जनता के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण, जिला स्तर, संभागीय स्तर व प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ साथ प्रदेश के मुखिया व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण साय व पूर्व कलेक्टर और वर्तमान भाजपा नेता ओपी चौधरी भी मौजूद रहे, उस कार्यक्रम के लिए भटगांव विधानसभा के भैयाथान मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भटगांव एसईसीएल स्टेडियम पहुंचे थे ,जहां कार्यक्रम की समाप्ति होने के बाद पुनः अपने गृह क्षेत्र वापस जाने के लिए अपने तीन अन्य स्थियो के साथ दो मोटरसिकल में निकले तभी रास्ते में केवटली/सत्यनगर जंगल में सफेद कलर के बोलेरो में सवार अज्ञात बंदूक/लोहे के रॉड धारियों ने पहले ठोकर मारी और मोटरसाइकिल अमन प्रताप सिंह से गिरने के बाद घायल हो गए तभी हमलवारो द्वारा रॉड से पैर और शरीर में ताबड़तोड़ हमला करते हुए दोनो पैर को कई जगह से तोड़ भी दिया गया जब तीन अन्य साथी अपने अध्यक्ष को बचाने आगे बड़े तो हमरावरो द्वारा उन तीन अन्य साथियों के बंदूक नोक पर रोक कर उनको भी मार कर घायल कर दिया गया ताकि साथी अपने अध्यक्ष को बचाने आगे न बड पाए वही मारपीट करते समय ग्राम सलका की ओर से हृदय सिंह व राम औतार पाटील आ गये, उनको भी गंदा, गंदा गाली देते हुए बोले तुम लोग भाग जाओ नहीं तो तुम लोगों को भी जान से मारकर फेंक देंगे कहकर रोहित सिंह अपने साथियों से यह कहते हुये कि इन लोग मर गये हैं कहकर अपनी बोलेरो में बैठकर ग्राम सलका की ओर चले गये। अमन सिंह को अम्बिकापुर अस्पताल ले गये व मुझे तथा अभिषेक गुप्ता एवं त्रिलोक पटेल को भैयाथान अस्पताल लाये हैं, यदि हमारे साथी पिछे से नहीं आते तो आज रोहित सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर जान से मारकर खत्म कर दिये होते।
*शिकायतकर्ता ने हमलावरों में से एक को पहचाना* ...................
शिकायतकर्ता के द्वारा मारपीट में शामिल हमलावरों में से एक को पहचाना जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मंगलवार को शाम करीब 4 बजे अपने साथी अभीषेक गुप्ता उर्फ मन्टू, त्रिलोक पटेल व अमन सिंह के साथ मोटर साईकल से घर जा रहा था कि सलका ग्राम से हृदय सिंह व राम औतार पाटील जो हमारे मित्र हैं हमे मिले थे वे भी हमारे पीछे पीछे मोटर साईकल से आ रहे थे कि ग्राम केवटाली के बांस बाडी जंगल से गुजरते समय एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन जिसमें चार पाँच के लगभग लोग बैठे हुए थे जो पिछे से आकर हमारी मोटर साईकलों को क्रास कर आगे गए और हमारी मोटर सायकल को बीच रोड में रोककर अचानक से लोहे के राड (सरीया) से हम पर जान लेवा हमला कर मारपीट करने लगे और जोर जोर से चिल्लाकर बोल रहे थे कि इनको जान से मारकर खत्म कर दो, यह कि मुझे अभिषेक गुप्ता, त्रिलोक पटेल व अमन सिंह को मारकर गीरा दिए, सभी लोग मुँह में कपडा बाँधे हुये थे, मारपीट करते समय जो मुझे मार रहा था उसके मुँह का कपडा खुल गया जो बालु रेत खनन का काम करने वाला रोहित सिंह पिता अभय सिंह निवासी डोमनहील चिरमिरी का था, जिसको मैं जानता व पहचानता हूँ, क्योंकि पिछले माह ग्राम करकोटी भैयाथान में रेत के संबंध में झगडा विवाद हुआ और इसने जान से मारने की धमकी भी दी थी जिस पर उसके उपर भैयाथान थाने में अपराध पंजीबद्ध हुआ था इस कारण से मैं उसे जानता हूँ। इसके अन्य सभी साथी चेहरे पर कपडा बांधे हुए थे, जिनको मैं नहीं पहचान पाया, रोहित सिंह अपने साथियों के साथ हमें मारते समय गंदी गंदी गाली देकर कह रहा था और बोल रहा था कि अपने क्षेत्र में दादागिरी करते हो, बालू नहीं ले जाने देते हो कहकर आज तुम लोगों को जान से मारकर इसी जंगल में गाड दूँगा कहकर रोहित सिंह अपने साथियों के साथ राड (सरिया) से मारपीट किये हैं जिससे अमन सिंह को बहुत ज्यादा चोट लगा, दोनों पैर में, सिर में एवं त्रिलोक पटेल को बाँह में, पीठ व शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोट आई है।
हमसे जुड़ें